मलेशिया में बिल्ली की हत्या करने पर दोषी को 34 माह की जेल, लगा 7 लाख का जुर्माना
Image Credit: shortpedia
मंगलवार को मलेशिया की सेलायंग सत्र न्यायालय ने ड्रायर में भरकर गर्भवती बिल्ली की हत्या करने वाले व्यक्ति को 34 महीने की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही 9700 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने कहा, "जुर्माना नहीं भरने पर 4 महीने अतिरिक्त जेल में रहना होगा" मलेशिया की सरकारी न्यूज एजेंसी बर्नामा ने बताया कि कोर्ट ने के. गणेश नाम के व्यक्ति को पशु संरक्षण कानून तोड़ने का दोषी करार दिया है।