चीन बॉर्डर पर 6 फुट तक बर्फ, उत्तराखंड के बाशिंदें रखते हैं दो-दो घर
Image Credit: Shortpedia
चीन बॉर्डर पर 6 फुट तक बर्फ जमी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के 25 से अधिक गांवों के लोगों ने दो-दो घर बना रखे हैं। एक सर्दियों के लिए और दूसरा घर गर्मियों के लिए। गर्मियों के घर कैलाश मानसरोवर के रास्ते में पड़ने वाली ब्यांस घाटी के साथ ही जोहर और धर्मा पहाड़ियों पर हैं। वहीं, सर्दियों वाले घर यहां से 100 से किलोमीटर दूर निचले इलाकों में धारचूला, जौलजीबी, डिडिहाट और थल में हैं।