चंडीगढ़ और लुधियाना समेत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशन अब होंगे मॉडर्न
Image Credit: postsen
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के मॉडर्नीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों को नवीनीकृत किया जाएगा। चंडीगढ़ स्थित 22 स्टेशनों को भी मॉडर्न बनाया जाएगा, जिसके लिए 511.19 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित है। साथ ही अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों में भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जैसे कि बेहतर सीटें, वेटिंग रूम, पार्किंग आदि।