देश में 2023 में चलेंगी 12 निजी ट्रेनें, 2027 में 45 निजी रेलगाड़ियां चलेंगी
Image Credit: Shortpedia
देश में 12 निजी रेलगाड़ियां 2023 से शुरू होंगी। उसके अगले वित्त-वर्ष में ऐसी ही 45 निजी रेलगाड़ियां शुरू हो जाएंगी। इस संदर्भ में भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसी सभी 151 रेलगाड़ियां अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2027 तक शुरू हो जाएंगी। इस महीने की शुरुआत में देश के 109 जोड़ा रूटों पर 151 आधुनिक यात्री रेलगाड़ियां चलाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।