आज ही के दिन साल 2005 में हुई थी यूट्यूब की शुरुआत, शुरू में था एक डेटिंग प्लेटफार्म
Image Credit: Sketch fab
यूट्यूब को आज ही के दिन 2005 में पे-पाल के तीन पूर्व कर्मचारियों स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने शुरू किया था। 9 अक्टूबर 2016 को यूट्यूब को गूगल ने करीब 12.40 हजार करोड़ रुपए में खरीदा। यूट्यूब पर 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम ने सैन डिएगो चिड़ियाघर के रूप में पहला वीडियो डाला था। यूट्यूब, गूगल के बाद दूसरी सर्वाधिक विजिट की जाने वाली वेबसाइट है।