यूटयूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स को मिलेगा रेवेन्यू का 45% हिस्सा
Image Credit: Vidiq
यूट्यूब ने हाल ही में कहा कि वह यूटयूब शॉर्ट्स वीडियो को भी मोनेटाइज करेगा। भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद यूटयूब ने यूटयूब शॉर्ट्स को लॉन्च किया और इंस्टाग्राम ने रील्स को पेश किया। दोनों आज भारत में काफी लोकप्रिय हैं। यूट्यूब ने कहा है कि यूटयूब शॉर्ट्स से होने वाली कमाई का 45 फीसदी हिस्सा शॉर्ट क्रिएटर्स को देगा और 55 फीसदी हिस्सा अपने पास रखेगा।