यूट्यूब ने 8.30 करोड़ वीडियो, 700 करोड़ कमेंट्स हटाए, फेसबुक डाटा लीक मामले में जांच शुरू
Image Credit: Shortpedia
यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से 8.30 करोड़ वीडियो और 700 करोड़ कमेंट्स हटाए। तीन साल में अपलोड हर 10,000 में 18 वीडियो आपत्तिजनक थे। दूसरी तरफ भारत के 61 लाख और विश्व के 53.3 करोड़ फेसबुक यूजर्स का निजी डाटा लीक होने की आयरलैंड ने जांच शुरू की। जांच आयोग डाटा संरक्षण नियामक का महत्वपूर्ण अंग है। उम्मीद है कि सर्वर पर निश्चित अवधि में डाटा डिलीट करने के सख्त नियम लागू हो सकते हैं।