इन फोन्स में अगले महीने से WhatsApp नहीं चला पाएंगे आप
Image Credit: financial express
हर साल व्हाट्सएप कई सारे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद करता है। इस साल भी कई फोन्स के व्हाट्सएप के लिए 1 नवंबर से सपोर्ट बंद होगा। लिस्ट में Huawei Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S और Ascend D2 का नाम शामिल है। सोनी के Sony Xperia Miro, Sony Xperia Neo L और Xperia Arc S भी शामिल हैं।