साल 2020 में आप अंतरिक्ष में ले सकेंगे होटल का मजा, 6 लोगों की एक बार में होगी एंट्री
Image Credit: social media
साल 2020 आपके लिए नई सौगात लेकर आ रहा है. दरअसल बिगेलो एयरोस्पेस नाम की कंपनी अगले साल एक ऐसा अंतरिक्ष यान लॉन्च करने जा रही है, जिसमें होटल होगा. यह अपनी तरह का पहला ऑटोनोमस स्पेस स्टेशन होगा. इसे अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया है. इस स्पेस स्टेशन को पृथ्वी की लो-ऑर्बिट कक्षा में स्थापित किया गया है. इसमें 6 यात्री 6 महीने तक काम कर सकते हैं.