श्याओमी को मिला स्मार्ट मास्क का पेटेंट, जल्द मार्केट में होगा लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
हालिया चीन की टेक कंपनी श्याओमी ने यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस से अपने स्मार्ट मास्क का पेटेंट हासिल किया है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपना स्मार्ट मास्क लॉन्च करेगी। यह मास्क सेंसर्स और चिप से लैस है और इसकी खास बात यह है कि इसमें लगा सेंसर मास्क पहनने का समय, प्रदूषण अजॉर्बशन, ब्रीदिंग वॉल्यूम समेत ब्रीद काउंट भी रिकॉर्ड करता है। इतना ही नहीं इसमें बिल्ट-इन बैटरी भी है।