शाओमी CEO ने पूछा- क्या एक लाख रुपये से महंगा Mi फोन खरीदेंगे आप?
Image Credit: shortpedia
भारत में सबसे बड़े मार्केट शेयर वाली कंपनी शाओमी ने वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन्स के साथ अपनी पहचान बनाई है। कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइसेज भी बहुत महंगे नहीं हैं और शाओमी ने अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में कदम नहीं रखा है। ऐसा लगता है कि अब कंपनी इस सेगमेंट में नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शाओमी CEO लेई जुन ने चाइनीज सोशल मीडिया वीबो पर जानना चाहा है कि क्या बायर्स महंगे Mi फोन खरीदना चाहते हैं।