जेनोबोट्स वैज्ञानिकों का दावा: जेनोबोट्स अब अपने जैसी संतान भी कर सकते है पैदा
Image Credit: Dainik Bhaskar
दुनिया के पहले जीवित रोबोट 'जेनोबोट्स' बनाने वाले वैज्ञानिकों ने कहा कि जेनोबोट्स अब अपने जैसी संतान भी पैदा कर सकते हैं। ये जीते-जागते रोबोट्स हैं, जिन्हें मेंढक के एम्ब्रियो से बनाया गया है। साथ ही इनके दिल को मोटर की तरह यूज किया जाता है। जेनोबोट्स चल सकते हैं, तैर सकते हैं और बिना खाए हफ्तों तक जिंदा रह सकते हैं। ये खुद को भी ठीक कर सकते हैं।