दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप 3 साल के सफल ट्रायल के बाद शुरू
Image Credit: Shortpedia
चीन में गुइझोऊ प्रांत की पहाड़ी पर स्थित दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप 3 साल के सफल ट्रायल के बाद शुरू हुआ। अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्तान समेत 10 देशों के वैज्ञानिकों ने इसे बनाया। ये 20 साल में बना। इसका व्यास 500 मीटर है। टेलीस्कोप सितंबर 2016 से ट्रायल पर था। टेलीस्कोप, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सिंगल-डिश रेडियो टेलीस्कोप प्यूर्टोरिका की अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी से 2.5 गुना संवेदनशील है।