दुनिया की सबसे बड़ी साइबर क्राइम वेबसाइट सीज
Image Credit: Msn
इंटरनेशनल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज ने दुनिया की सबसे बड़ी साइबर क्राइम वेबसाइट और साइबर अपराधियों के बीच पॉपुलर मार्केटप्लेस- जेनिसिस मार्केट को सीज कर दिया है। 'ऑपरेशन कुकी मॉन्स्टर' के तहत ये कदम उठाया गया है। 17 देशों की लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी इस ऑपरेशन में शामिल हुई थीं। जेनेसिस मार्केट में लोगों के लॉगिन डिटेल्स, आईपी एड्रेस और डिजिटल फिंगर प्रिंट बनाने वाला अन्य डेटा बेचा जाता था।