दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली बार भरी उड़ान, पंखों का फैलाव किसी फुटबॉल मैदान से भी ज्यादा
Image Credit: AP
शनिवार को दुनिया के सबसे बड़े विमान स्ट्रैटोलॉन्च ने कैलिफोर्निया में परीक्षण के लिए पहली बार उड़ान भरी. दो एयरक्राफ्ट बॉडी वाले इस विमान में 6 बोइंग 747 इंजन लगे हैं. इस बड़े विमान ने अपनी पहली यात्रा मोजावे रेगिस्तान के ऊपर की. इस विमान का निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है. दरअसल, यह रॉकेट उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी कक्षा तक पहुंचाने में मदद करेगा.