दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड रॉकेट मिशन फेल
Image Credit: MSN
दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड रॉकेट मिशन फेल हो गया। 3D प्रिंटेड रॉकेट टेरेन-1 को फ्लोरिडा के केप कैनवरल से लॉन्च किया गया था, लेकिन ये ऑर्बिट में पहुंचने से पहले ही फेल हो गया। इस रॉकेट में नौ 3D प्रिंटेड इंजन लगाए गए थे। रॉकेट में फ्यूल के रूप में लिक्विड मीथेन का इस्तेमाल किया गया था। इस टेस्ट फ्लाइट का नाम गुड लक हैव फन रखा गया था।