दुनिया का सबसे तेज चलने वाला जूता, 250% तक बढ़ेगी चलने की स्पीड, जानें कीमत
Image Credit: India Times
शिफ्ट रोबोटिक्स नामक अमेरिकी रोबोटिक इंजीनियरिंग कंपनी ने ऐसे जूते बनाए हैं। जिन्हें पहनने के बाद चलने की गति 250 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। जूता 300-वाट इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंसर पहनने वाले के चलने के तरीके को पहचानता है। वहीं, एल्गोरिथ्म ऑटोमेटिकली मोटर पावर और स्पीड के आधार पर चलने की गति को बढ़ाता या घटाता है। जूतों की कीमत 1,399 डॉलर रखी गई है।