वर्ल्ड इमोजी डे: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए ये इमोजी, दिखे ट्विटर ट्रेंड्स
Image Credit: Twitter
भारत में 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया इमोजी 'टियर्स ऑफ जॉय' रहा, जो हंसने का रिएक्शन देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा प्रेइंग इमोजी और क्राइंग इमोजी दूसरी और तीसरी पोजीशन पर रहे। सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए इमोजीस की लिस्ट में थंब्स अप इमोजी, ROFL इमोजी, हार्ट आइज इमोजी, प्लीडिंग फेस इमोजी, स्माइल इमोजी, फायर इमोजी, फायर इमोजी और ग्रिनिंग फेस विद स्माइलिंग आइज इमोजी शामिल रहे।