चीन में पवन और सौर ऊर्जा पर दोगुनी रफ्तार से काम, दुनिया को पछाड़ने की तैयारी
Image Credit: newsbyte
ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर (GEM) नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने गुरुवार को जारी एक शोध रिपोर्ट में बताया कि चीन पवन और सौर ऊर्जा के मामले में दोगुनी रफ्तार से काम कर रहा है। द गार्डियन के मुताबिक, शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में निर्माणाधीन सौर और पवन ऊर्जा की मात्रा अब विश्व कुल मात्रा से दोगुनी है। रिपोर्ट में बताया गया कि चीन में 180 गीगावाट (GW) उपयोगिता-स्तरीय सौर ऊर्जा और 15 GW पवन ऊर्जा निर्माणाधीन है।