इस अनोखी मशीन से एक हफ्ते तक शरीर के बाहर रखा जा सकेगा जीवित लिवर
Image Credit: shortpedia
वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन विकसित की है जो इंसानों के लिवर को एक हफ्ते तक शरीर से बाहर जीवित रख सकती है। स्विट्जरलैंड में ईटीएच ज्यूरिख के वैज्ञानिकों की मानें तो इस मशीन से इंसानों के जख्मी लिवर के इलाज में भी आसानी होगी। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस मशीन की मदद से लिवर की बीमारी या कैंसर से पीड़ित मरीजों की जान बचाने में अभूतपूर्व मदद मिलेगी।