विप्रो ने उत्तरी अमेरिका के हजारों जरूरतमंद बच्चों को 10हजार किताबें कराई मुहैया
Image Credit: mint
अमेरिका में जरूरतमंद बच्चों को किताबें देकर सशक्त बनाने की दिशा में शनिवार को भारत की आईटी कंपनी विप्रो ने उत्तरी अमेरिका के 5 शहरों के हजारों जरूरतमंद बच्चों को 10 हजार से अधिक नई किताबें मुहैया कराई हैं. इस नेक काम को पूरा करने में विप्रो की मदद फर्स्ट बुक नामक एनजीओ ने की है. आईटी कंपनी ने नैशविले, डलास और टंपा में जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें वितरित की.बता दें कि हर साल अमेरिकी लोगों के हित में भारतीय कंपनियां लाखों डॉलर खर्च करती हैं.