6 साल बाद Windows 11 लॉन्च, माइक्रोसॉफ्ट के इस ओएस में है बहुत कुछ खास
Image Credit: Microsoft
माइक्रोसॉफ्ट ने 6 साल बाद Windows 11 लॉन्च की। ये साल के अंत तक उपलब्ध होने लगेगा और Windows 10 यूजर्स को फ्री में इसका अपडेट मिलेगा। खास बात ये है कि ये एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाली ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी क्लाउड आधारित विंडोज पेश कर सकती है। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि कंपनी की यह सेवा सब्सक्रिप्शन आधारित होगी जिसके उसे काफी मुनाफा होगा।