अब हरे रंग का नहीं रहेगा व्हाट्एसएप, बदलने जा रहा है कलर
Image Credit: Shortpedia
WhatsApp का कलर ग्रीन की जगह ब्लू हो सकता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया WhatsApp बीटा अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बदलाव डॉर्क मोड में देखने के मिल सकते हैं। साथ ही ये फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा। डार्क मोड में आने वाले WhatsApp नोटिफिकेशन जैस Reply और Mark as Read को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा।