WhatsApp ने फेडरल कोर्ट में NSO Group के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
Image Credit: Shortpedia
दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी WhatsApp ने इजरायल की मोबाइल स्पाई एजेंसी NSO Group के खिलाफ कैलिफोर्निया के फेडरल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया। WhatsApp ने इल्जाम लगाया कि NSO Group ने कई बार गलत तरीके से टारगेट फोन को हैक किया है। हालांकि इस विवाद पर NSO Group ने कहा कि कंपनी इसमें डायरेक्ट शामिल नहीं थी और कंपनी बस सरकार को टारगेट फोन का डेटा उपलब्ध करा रही थी।