अब वॉट्सऐप मेसेज का सच बताएंगे रंग
वॉट्सऐप पर फेक और फर्जी मेसेज की वजह से लगातार कई राज्यों में हिंसा की घटना हो रही है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आया, जिसमें एक मेसेज को सिर्फ पांच बार ही फॉरवर्ड किया जा सकेगा. इसी के साथ अब IIT-D के प्रफेसर पोन्नूकरंगम कुमारगुरू की टीम एक ऐसी ऐप पर काम कर रही है जो वॉट्सऐप पर आई खबरों का सच पता कर सके. जो मेसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है वो फेक या फर्जी तो नहीं इस बात का पता अलग-अलग रंगों से लगा जा सके.