सावधान! इस नए बग से वाट्सएप का डेटा हो सकता है लीक
Image Credit: Shortpedia
टेक्नोलॉजी के इस दौर में आये दिन नए नए वायरस मार्केट में आ रहे हैं जो एक झटके में आपका सारा डेटा चोरी कर सकतें है। ऐसा ही एक बग वाट्सएप में डिडेक्ट किया गया है। इससे यूजर की प्राइवेसी खतरे में हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बग हैकर्स को यूजर्स की वाट्सएप चैट का एक्सेस दे देता है। जिससे आपकी सारी पर्सनल इन्फॉर्मेशन एक लीक हो सकती है।