सितंबर में WhatsApp ने 22 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर लगाया बैन
Image Credit: Zee News
सितंबर में WhatsApp ने 22 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर बैन लगाया। फेसबुक ने 2.69 करोड़ और इंस्टाग्राम ने 32 लाख सामग्रियों पर कार्रवाई की। वहीं, गूगल ने 76,967 सामग्रियों को हटाया। वाट्सएप को सितंबर में 560 शिकायतें प्राप्त हुईं और उसने कुल 22,09,000 भारतीय अकाउंट्स को प्रतिबंधित किया। बता दें कि अपने मंच का दुरुपयोग रोकने के लिए वाट्सएप प्रतिमाह करीब 80 लाख अकाउंट्स को प्रतिबंधित करता है।