WhatsApp ने 16 जून से 31 जुलाई के बीच बैन किए 30 लाख इंडियन अकाउंट
Image Credit: Shortpedia
इस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भारत में 26 मई से लागू हुए नए आईटी नियम का अनुपालन शुरू कर दिया है| कंपनी की हाल ही में आई कंप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने तीन मिलियन से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था, जबकि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को 16 जून से 31 जुलाई के बीच 594 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। WhatsApp ने कहा ऐप पर 30,27,000 भारतीय अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।