समुद्र के नीचे बिछी ऑप्टिकल फाइबर केबल में आखिर क्या है खास?
Image Credit: zeenews
चेन्नई से अंडमान में समंदर के अंदर 2,300 किलोमीटर सबमरीन ऑप्टिकल केबल बिछाई गई है. इसके लिए भारत ने खुद चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के बीच अंडर-सी केबल लिंक तैयार किया. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इस ऑप्टिकल फाइबर के कारण ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड बढ़ 10 गुना बढ़ जाएगी.अब इस केबल से पोर्ट ब्लेयर, स्वराज द्वीप, लिटल अंडमान, कार निकोबार, कमोरटा, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड और रंगत को भी जोड़ा जा सकेगा.