कमजोर पड़ी हुवाई, चीन में पहली बार टॉप पोजीशन पर पहुंची वीवो
Image Credit: Newsbyte
चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में लंबे वक्त तक टॉप पोजीशन पर बरकरार रही हुवाई का मुश्किल वक्त अमेरिका की ओर से लगाए गए व्यापार संबंधी प्रतिबंध के बाद शुरू हो गया है। इसका फायदा अब दूसरे ब्रैंड्स को मिला है और पहली बार टेक कंपनी वीवो चाइनीज मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। वीवो ने टॉप पोजीशन के लिए हुवाई के अलावा ओप्पो को पीछे छोड़ा और कंज्यूमर फ्रेंडली प्रोडक्ट लाइन-अप के साथ बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया।