फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार ने जीता 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' का खिताब
Image Credit: Newsbyte
जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार ID.4 को 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2021' से सम्मानित किया गया है। बता दें कि 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2021' की जूरी में 24 देशों के 90 अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल पत्रकारों को शामिल किया गया था। इन्होंने ही फॉक्सवैगन ID.4 को इस खिताब से नवाजा है। यह पहली बार है कि फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार ने यह खिताब अपने नाम किया है।