कॉल क्वॉलिटी के मामले में Airtel और Reliance Jio से बेहतर रही Vi
Image Credit: Shortpedia
TRAI के डैशबोर्ड के मुताबिक, कॉल क्वॉलिटी के मामले में Airtel और Reliance Jio कोे पछाड़कर Vi आगे निकली। जनवरी 2021 में Vi सबसे बेहतरीन कॉल क्वॉलिटी उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी रही। जनवरी 2021 में Vodafone का कॉल ड्राप 4.46%, Idea का कॉल ड्रॉप 3.66%, Reliance Jio का 7.17%, Airtel का कॉल ड्रॉप 6.96% रहा। वहीं सरकारी टेलकॉम कंपनी BSNL में कॉल ड्रॉप की समस्या सबसे ज्यादा 11.55% रही।