कम आय वाले यूजर्स को फ्री वॉइस मिनट्स और डाटा दे रही है Vi
Image Credit: Newsbyte
टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने उन कस्टमर्स को 75 रुपये के रीचार्ज प्लान वाले प्लान के बेनिफिट्स दे रही है, जिनकी आय कम है। कम आय वाले ग्रुप में आने वाले कस्टमर्स को कंपनी की ओर से ये फायदे फ्री में दिए जाएंगे। कंपनी ऐसे यूजर्स को Vi से Vi नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 50 मिनट्स दे रही है। यूजर्स को 50MB मोबाइल डाटा भी दिया जा रहा है और इसके बदले उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा।