Gmail में स्पैम मैसेज की बाढ़, परेशान यूजर्स ने ट्वीट कर की शिकायत
Image Credit: Shortpedia
दुनियाभर के जीमेल यूजर के इनबॉक्स में स्पैम मैसेज आने पर कई यूजर ने इस मुद्दे को लेकर ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई। वहीं इसे लेकर गूगल ने फोर्ब्स की शिकायत को स्वीकार करते हुए कहा, 'जीमेल पर स्पैम मैसेज की अधिकता वास्तव में एक बड़ी समस्या का हिस्सा थी। इसके कारण मेल भेजने और हासिल करने में भी देरी हो रही थी। अब समस्या का समाधान हो चुका है।'