यूएस नेवी ने इंडियन नेवी को सौंपे दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स
Image Credit: Twitter
यूएस नेवी ने पहले दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स इंडियन नेवी को सौंपे। गौरतलब है कि इंडियन नेवी यूएस नेवी से लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित ऐसे 24 हेलिकॉप्टर खरीद रही है। इनकी अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है। बता दें सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई स्टेशन नॉर्थ आइलैंड या एनएएस नॉर्थ आइलैंड में शुक्रवार को हुए समारोह में अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलिकॉप्टर सौंपे।