सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर्स के मामले में अमेरिका पहले और चीन दूसरे नंबर पर
Image Credit: shortpedia
भारत में भी करीब 12 विश्वस्तरीय सुपरकम्प्यूटर्स हैं। इनका इस्तेमाल गाड़ियां डिजाइन करने से लेकर मौसम के अनुमान और नई दवाओं की खोज तक में हो रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा सुपरकम्प्यूटर्स अमेरिका के पास हैं। सुपरकम्प्यूटर्स में अमेरिका का 42 फीसदी, जबकि भारत का दो फीसदी हिस्सा है। इस मामले में हम रूस और साउथ कोरिया जैसे देशों के बराबर हैं, लेकिन चीन (8 फीसदी) से पीछे हैं।