11वीं में पढ़ने वाले नन्हे वैज्ञानिक का अनोखा आविष्कार
Image Credit: shortpedia
कानपुर में 15 साल के नन्हे वैज्ञानिक शिवा पटेल ने वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी टेस्टर का आविष्कार किया है। छात्र ने आइआइटी प्रोफेसरों के सामने अपने आविष्कार का प्रजेंटेशन दिया। ये टेस्टर दो सेंटीमीटर दूर से यह बताने में सक्षम है कि तार में करंट है या नहीं। एम्प्लीफिकेशन मैकेनिज्म पर आधारित ट्रांजिस्टर, एलईडी, कॉपर वायर, इंसुलेटेड बैटरी स्विच की मदद से बने इस टेस्टर की लागत महज 30 रुपये है।