ट्विटर पर मिलने वाला है 'अनडू सेंड' टाइमर, तय वक्त में अनपब्लिश कर सकेंगे ट्वीट्स
Image Credit: shortpedia
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों ट्वीट्स के लिए 'अनडू सेंड' टाइमर पर काम कर रही है। इस फीचर का पता जेन मानचुन वांग ने लगाया है, जिन्होंने ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के कई फीचर्स रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से खोज निकाले। यह फीचर यूजर्स को 'सेंड' बटन पर टैप करने के बाद भी तय वक्त में ट्वीट कैंसिल करने का विकल्प देगा। लास्ट मोमेंट पर ट्वीट में कोई टाइपो या गलती दिखने पर यूजर्स उसे कैंसिल कर पाएंगे।