पहली बार वैज्ञानिकों ने खोजा उस जींस को जिससे कैंसर कोशिकाएं रहती हैं जीवित
Image Credit: shortpedia
देश में कैंसर के मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है इसके चलते ब्रिटेन और USवैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कैंसर कोशिकाओं को जीवित रहने के लिए शरीर में मौजूद कौन से जींस की जरूरत होती है ताकि आने वाले वक्त में कैंसर की आधुनिक दवा तैयार की जा सके और उस जींस को खत्म किया जा सके. दरअसल पहली बार 25 प्रकार के कैंसर की जेनेटिक मैंपिंग कर उनके परिणामों का मूल्यांकन किया है.