UBON ने लॉन्च किया नया सोलर चार्जर वाला ब्लूटूथ स्पीकर
Image Credit: Shortpedia
बाजार में ब्लूटूथ स्पीकर्स की डिमांड इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रही है। भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड UBON ने अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर SP-40 को लॉन्च किया है। यह सोलर चार्जिंग पैनल के साथ यूएसबी चार्जिंग, डुअल टॉर्च, कलर बटन, एफएम रेडियो, टीएपफ कार्ड और हाई-क्वालिटी साउंड जैसे फीचर्स से लैस है। यह स्पीकर वायरलेस V5.0 के जरिये टीडब्ल्यूएस फीचर्स के साथ आया है।