यूएई का पहला मार्स मिशन 'होप प्रोब' जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से हुआ लॉन्च, यूएन ने की तारीफ
Image Credit: Shortpedia
यूएई का पहला मार्स मिशन होप प्रोब आज जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष के लिए लॉन्च हुआ। यूएई की स्पेस एजेंसी का कहना है कि होप प्रोब सही तरीके से कार्य कर रही है और लॉन्चिंग के बाद से संकेत भेज रही है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने यूएई के इस मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि यूएई का मार्स मिशन पूरी दुनिया के लिए एक योगदान है।