रेडमी स्मार्ट टीवी के दो नए मॉडल भारत में लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
रेडमी इंडिया ने रेडमी स्मार्ट टीवी के दो नए मॉडल भारत में लॉन्च किए। 32 इंच के मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 43 इंच के मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। इनकी बिक्री Mi.com, Mi होम, Mi स्टूडियो, अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर से अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में होगी। टीवी के साथ यूनिवर्सल सर्च मिलेगा। इसमें किड्स मोड भी है। टीवी के साथ 20W का स्पीकर मिलेगा।