व्हाट्सएप को जवाब देने के लिए जल्द लॉन्च होंगे देसी मैसेजिंग एप 'संदेश' और 'संवाद'
Image Credit: Shortpedia
भारत में व्हाट्सएप जैसे दो मैसेजिंग ऐप का परीक्षण बीटा चरण में है। उनका नाम संवाद और संदेश रखा गया है। दोनों ऐप पूर्णत: भारत सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार GIMS-सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर भी काम कर रही है। इसका इस्तेमाल भारत सरकार के कर्मचारी ही आपसी संवाद के लिए करेंगे। हाल ही में सिग्नल ऐप ने भी व्हाट्सएप के लिए खतरा पैदा किया।