काला या सफेद दिख रहा है ट्विटर का डार्क ब्लू मोड, कंपनी ने बताई वजह
Image Credit: shortpedia
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इन दिनों यूजर्स को एक नई दिक्कत आ रही है और डार्क मोड से डिफॉल्ट में स्विच करने पर यूजर्स की स्क्रीन पूरी तरह सफेद हो जाती है। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने जानबूझकर डार्क ब्लू थीम की जगह ब्लैक कलर इस्तेमाल करने की शुरुआती की है। यह कंपनी के अगले अपडेट की शुरुआत है, जिसके बाद ट्विटर वेबसाइट यूजर्स के ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से डार्क और लाइट मोड में कंटेंट दिखाएगी।