ट्विटर पर लागू कोविड भ्रामक सूचना नीति हटाई गई
Image Credit: Shortpedia
ट्विटर पर लागू कोविड भ्रामक सूचना नीति हटाई गई। जिसका मतलब है कि अब लोग कोरोना को लेकर ट्विटर पर झूठी और भ्रामक खबरें भी लिख सकते हैं। ट्विटर पर देखने को मिला है कि प्लेटफॉर्म अब कोविड भ्रामक सूचना नीति को लागू नहीं कर रहा है और यह 23 नवंबर, 2022 से प्रभावी होगा। मस्क के इस कदम की कई लोगों ने आलोचना की तो कई ने समर्थन किया।