ट्विटर नीलामी के जरिए बेचेगा निष्क्रिय यूजरनेम, यूनिक यूजरनेम के लिए लगेंगे पैसे
Image Credit: Shortpedia
Twitter अब अपने यूजर्स से यूजरनेम के लिए पैसे चार्ज करेगा। यूजरनेम अभी तक बिल्कुल फ्री था। बता दें कि जब आप कोई ट्विटर हैंडल बनाते हैं, तो आपको एक यूजरनेम चुनना होता है, जो यूनिक होता है। इसी ट्विटर यूजरनेम के लिए अब यूजर्स से पैसे लिए जाएंगे। बता दें, ट्विटर पहले से अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए 660 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से चार्ज कर रहा है।