फेसबुक के नाम बदलने पर ट्विटर ने कसा तंज- Big News Lol
Image Credit: Twitter
फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी को अब नये नाम 'मेटा' के तौर पर जाना जाएगा। उनके इस फैसले पर अब ट्विटर ने तंज कसा कि BIG NEWS lol jk still Twitter... हालांकि, आलोचक कहते हैं कि ये दस्तावेज लीक होने से उत्पन्न विवाद से ध्यान भटकाने का एक प्रयास हो सकता है। जुकरबर्ग के मुताबिक, अगले दशक के भीतर 'मेटावर्स' एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा।