ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा पर रोक लगाई!
Image Credit: Euro news
अमेरिका में कई फर्जी खाताधारकों ने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल करके फेक ट्वीट किए। इससे परेशान होकर ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा पर रोक लगाई। पहले ब्लू टिक सिर्फ सेलिब्रिटीज, पत्रकारों, नेताओं आदि को ही मिलता था और ट्विटर खुद इन खातों को प्रमाणित करता था। लेकिन अब एक फोन, क्रेडिट कार्ड और प्रतिमाह 8 डॉलर खर्च करने की क्षमता वाला कोई भी शख्स ब्लू टिक हासिल कर सकता है।