ट्विटर ने सार्वजनिक कीं फोन स्पीयर फिशिंग अटैक से जुड़ी जानकारियां
Image Credit: Shortpedia
हालिया ट्विटर ने बताया कि 15 जुलाई 2020 को फोन स्पीयर फिशिंग अटैक में उसके कर्मचारियों निशाने पर रहे। कर्मचारियों की जानकारी हासिल करने के बाद हैकर्स उन दूसरे कर्मचारियों को निशाना बनाने में सक्षम हुए जिनके पास हमारी अकाउंट सपोर्ट टूल का एक्सेस था। इसके बाद हैकर्स ने करीब 130 ट्विटर खातों में सेंध लगाकर 45 ट्वीट किए, 36 इनबॉक्स मैसेज भेजे और 7 खातों से डाटा डाउनलोड किया।