ट्विटर ने भारत को दिया 110 करोड़ रुपये का दान, खरीदे जाएंगे ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर और वेंटीलेटर
Image Credit: Shortpedia
भारत के लिए ट्विटर ने 15 मिलियन डॉलर का दान दिया। ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट के साथ गूगल डॉक्स का लिंक शेयर किया। बता दें जैक डॉर्सी द्वारा दिए गए ये पैसे CARE, Aid India और Sewa Internationa USA को मिलेंगे। ये सभी गैर-लाभकारी संस्थाएं हैं। इन पैसों से ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर के अलावा वेंटीलेटर जैसी मशीनें खरीदी जाएंगी जिन्हें सरकारी असप्तालों और कोविड केयर सेंटर पर पहुंचाया जाएगा।